Please disable Ad Blocker before you can visit the website !!!

तेरी ज़िन्दगी में ना सही

by Real Shayari   ·  1 year ago   ·  
thumbnail

तेरी ज़िन्दगी में ना सही

तेरी ज़िन्दगी में ना सही,

पर तारीख में तो आज भी 13 ही हूँ..!!

जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों,

दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो..!!

वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी,

वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया..!!

हर रिश्ते मे सिर्फ नूर बरसेगा,

शर्त बस इतनी है कि रिश्ते में शरारतें करो साजिशें नहीं..!!

मोहब्बत अब समझदार हो गयी है,

हैसियत देख कर आगे बढ़ती हैं..!!

आराम से कट रही थी तो अच्छी थी जिंदगी,

तू कहाँ इन आँखों की बातों में आ गयी..!!

हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं,

कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है..!!

दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं,

बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं..!!

सज़ा मिली है इसे, इसकी वफाओं के लिये,

दिल वो मुज़रिम है के, जिस पर कोई इल्ज़ाम नहीं..!!

मेरे मुन्सिफ को मगर, ये भी तो मंज़ूर न था,

दिल ने इन्साफ ही माँगा था, कुछ ईनाम नहीं..!!

खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की,

शायद खिड़की खुली रेह गई होगी उनके मकान की..!!

तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिए,

वरना हमने तो कभी अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी..!!

बेगुनाह कोई नहीं, सबके राज़ होते हैं..!!

किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं..!!

मैं कड़ी धुप में चलता हु इस यकींन के साथ,

मैं जलूँगा तो मेरे घर में उजाले होंगे.!!

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,

हम न सोए रात थक कर सो गई..!!

लफ़्ज़ों से बना इंसाँ लफ़्ज़ों ही में रहता है,

लफ़्ज़ों से सँवरता है लफ़्ज़ों से बिगड़ता है..!!

रोती है आँख जलता है ये दिल जब,

अपने घर के फेंके दिये से आँगन पराया जगमगाता है..!!

क्या साथ लाए क्या छोड़ आए,

रस्ते में हम मंज़िल पे जा के ही याद आता है..!!

आदमी मुसाफ़िर है आता है जाता है,

आते-जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है..!!

कोई भी हो हर ख़्वाब तो अच्छा नही होता,

बहुत ज्यादा प्यार भी अच्छा नहीं होता है..!!

Also Read – इन थमे थमे इन लम्हों में | Real Shayari

Read More – Real Shayari | Asli Shayari | Sher | Shayar | Ghazal | Nazm

Browse more content – http://www.needtricks.com

Follow us – https://www.instagram.com/realshayari_/

https://www.facebook.com/RealShaayari

Youtube – https://studio.youtube.com/channel/UCit4KK7fbOM0TUxFJNrkwtg/videos/upload?filter=%5B%5D&sort=%7B%22columnType%22%3A%22

Leave a Reply

%d bloggers like this: