Please disable Ad Blocker before you can visit the website !!!

दामन को फैलाये बैठे हैं

by Real Shayari   ·  1 year ago   ·  
thumbnail

दामन को फैलाये बैठे हैं

दामन को फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़-ए-दुआ कुछ याद नही,

माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही..!!

तुझे भूलने के लिए मुझे सिर्फ़ एक पल चाहिए,

वह पल! जिसे लोग अक्सर मौत कहते हैं..!!

अब लोग पूछते हैं हमसे तुम कुछ बदल गए हो,

बताओ टूटे हुए पत्ते अब रंग भी न बदलें क्या..!!

छोटा है मुहब्बत लफ्ज, मगर तासीर इसकी प्यारी है,

इसे दिल से करोगे तुम, तो ये सारी दुनियाँ तुम्हारी है..!!

क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,

प्यार में ऊम्र नहीँ होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है..!!

तुम्हारी याद की शिद्दत में बहने वाला अश्क,

ज़मीं में बो दिया जाए तो आँख उग आए..!!

आज धुन्ध बहुत है मेरे शहर में,

अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं..!!

कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ,

सुना है तुम्हें फुर्सत नहीं मुझसे मिलने की..!!

हम कुछ ना कह सके उनसे, इतने जज्बातों के बाद,

हम अजनबी के अजनबी ही रहे इतनी मुलाकातो के बाद..!!

जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना,

कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है..!!

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ,

ऐ खुदा किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे..!!

खामोश बैठें तो वो कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,

ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं..!!

गिरते हुए आँसुओं को कौन देखता है,

झूठी मुस्कान के दीवाने हैं सब यहाँ..!!

इंसान बुलबुला है पानी का जी रहे हैं कपडे बदल बदल कर,

एक दिन एक ‘कपडे’ में ले जायेंगे कंधे बदल बदल कर..!!

तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो,

सुना है मौत किसी को मुलाक़ात का मौका नही देती..!!

एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का,

कि सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का..!!

तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास,

लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको..!!

हमे हारने का शोख नहीँ,

बस हम खेलते हे उस अंदाज से,

की लोग मैदान छोड देते हैं..!!

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,

जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं..!!

Also Read – इन थमे थमे इन लम्हों में | Real Shayari

Read More – Real Shayari | Asli Shayari | Sher | Shayar | Ghazal | Nazm

Browse more content – http://www.needtricks.com

Follow us – https://www.instagram.com/realshayari_/

https://www.facebook.com/RealShaayari

Youtube – https://studio.youtube.com/channel/UCit4KK7fbOM0TUxFJNrkwtg/videos/upload?filter=%5B%5D&sort=%7B%22columnType%22%3A%22

Leave a Reply

%d bloggers like this: